
अंजना जी अब उनकी तरफ आती है और ईवान को रिंग देते हुए बोलती है –" ये लो बेटा आप उन्हें पहनाइए" ईवान पहले उन्हें फिर रिंग को देखता और अगले ही पल उनके हाथ से रिंग लेता ।
जीवा ने अभी तक अपना हाथ आगे नहीं किया था ईवान ने उसे देखा जो नीचे देख रही थी । उसने उसका हाथ अपने हाथ में लिया उसकी इस हरकत पर जीवा ने उसे हैरानी से देखा ।

Write a comment ...