01

Ivan handsome hunk

बेंगलुरु—एक ऐसा शहर जो कभी नहीं थमता । जहाँ दिन की भागदौड़ जितनी तेज़ होती है, रातें उतनी ही रोशन और जादुई लगती हैं ।

शहर के सबसे रईस इलाके में, जहाँ अमीरी की परिभाषा महज़ पैसों से नहीं, शानो-शौकत से तय होती है—वहीं पर है चौधरी विला । एक ऐसा महलनुमा घर जो दूर से ही अपनी रॉयलिटी का अहसास करा देता है ।

लाइट्स की चमकती रौशनी, लॉन में लगे इम्पोर्टेड फाउंटेन, और सिक्योरिटी से घिरे उस बंगले की भव्यता, किसी भी आने-जाने वाले को कुछ सेकंड के लिए ठहरने पर मजबूर कर देती है ।

रात के ग्यारह बजे, जब पूरा शहर सुस्ताने लगा था, चौधरी विला के अंदर हॉल में एक आदमी और एक औरत बात कर रहे थे । उनकी आवाज़ें धीमी थीं, वहां के माहौल को देख ऐसा लग रहा था मानो वो कोई गंभीर बात कर रहे थे ।

–" अब वो समय नहीं है जी, हमारा तो फिर भी ठीक है लेकिन बच्चे वो कभी नहीं मानेंगे और हर्षित अगर मान भी गए तो ईवान उन्हें तो आप जानते है " औरत ने चिंता से कहा ।

–" ह्म्म पता है मुझे लेकिन पिता जी जिद पर अड़े है और ये तुम भी जानती हो 20 साल हो गए उन्हें अगर आज भी मैं उनकी बात नहीं मानूंगा तो अच्छा नहीं होगा , अंजना पूरे 20 साल हम लो उनसे दूर रहे ये सोच कर कि शायद जो हुआ था वो भूल जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शायद वो लोग भी हमारे ही इंतेज़ार में है " आदमी ने भी लगभग लाचारी से कहा ।

–" क्या करेंगे आगे " औरत ने आदमी के चेहरे को अच्छे से देखते हुए कहा ।

–" कोई और ऑप्शन नहीं है जाना तो पड़ेगा अंजना वरना पिता जी की इज्जत चली जाएगी और मैं ये नहीं कर सकता मेरी वजह से पिता जी का सबके सामने सर झुके ये नहीं होने दे सकता " आदमी ने कहा और इस बार उनके फेस पर एक दृढ़ निश्चय था जिसे देख औरत के चेहरे पर हल्की उदासी छा गई ।

–" वैसे दोनों है कहां " आदमी ने औरत से कहा ।

–" वो , हर्षित को काम से शहर से बाहर जाना पड़ा इसलिए लेट हो गए और ........

इतना बोल कर वह रुक गई ।

–" ये लड़का पता नहीं क्या करेगा इतना बड़ा हो गया है फिर भी नाक में दम करके रखा है अब वहां जाने से बड़ा सर दर्द इसको अपने साथ लेकर जाना होगा " औरत को बीच में रुके देख आदमी ने हल्के गुस्से से कहा । आदमी के गुस्से को देख वह औरत कुछ नहीं बोली ।

चलिए जानते है इनके बारे में

देवराज चौधरी, बेंगलुरु का रियल एस्टेट किंग, जो आज अपने नाम से ही इस शहर में एक पहचान बन चुका है। उनकी पत्नी अंजना चौधरी, जो हमेशा अपने पति की सफलता और परिवार की शांति को प्राथमिकता देती हैं, और उनके दो बेटे—हर्षित और ईवान ।

देवराज चौधरी का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। राजस्थान के एक छोटे से गांव से निकल कर, बेंगलुरु में नए जीवन की शुरुआत करने वाले देवराज ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया था। 20 साल पहले जब उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेंगलुरु आने का फैसला किया था, तो कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह आदमी शहर के सबसे बड़े रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के रूप में उभरेगा।

देवराज जी राजस्थान के मूलनिवासी है लेकिन 20 साल पहले वे अपनी पत्नी और छोटे बच्चों जिनकी उम्र महज 6 और 3 थी को लेकर बेंगलुरु आ गए । उन्होंने शुरुआत में खुद छोटे ठेकेदार के तौर पर काम किया । एक छोटे से मकान के निर्माण से लेकर बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स और मॉल्स तक के प्रोजेक्ट्स को उन्होंने खुद अपनी मेहनत और कौशल से खड़ा किया ।

धीरे-धीरे, उनकी कंपनी Chaudhary Infrastructure & Real Estates Pvt. Ltd. ने बाज़ार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई । आज, देवराज चौधरी के पास सिर्फ रियल एस्टेट नहीं, बल्कि दो शानदार फाइव-स्टार होटल्स भी हैं—“The Royal Crown” और “Ivory Heights”—जो शहर के सबसे बड़े और नामी होटलों में से एक माने जाते हैं । इतनी बड़ी सफलता के बावजूद, देवराज कभी भी अपने मूल्यों से पीछे नहीं हटे। उनके लिए परिवार और जिम्मेदारी हमेशा सबसे पहले रही ।

वहीं दूसरी तरफ

बेंगलुरु के पुराने इलाके में बना ब्लैक बेल्ट बॉक्सिंग क्लब आज की रात लोगों से भरा पड़ा था । हर तरफ भीड़ ही भीड़ थी । कोई चिल्ला रहा था, कोई फोन से वीडियो बना रहा था और कोई बस लड़ाई देखने आया था । उस भीड़ में सिर्फ दो नाम गूंज रहे थे—"उमेश... ईवान... उमेश... ईवान..."

रिंग के अंदर दो लड़के आमने-सामने खड़े थे । दोनों की आंखों में गुस्सा, चेहरे पर पसीना और इरादा—एक-दूसरे को गिराने का ।

उमेश ने पहले अटैक किया । एक जोरदार मुक्का ईवान की तरफ फेंका, लेकिन ईवान ने बड़ी फुर्ती से बचते हुए जवाब में उसके जबड़े पर एक कड़ा पंच मारा… और फिर सीधे उसकी पसलियों में एक और । "धड़ाम!"

उमेश लड़खड़ाया… और वहीं रिंग में गिर गया । एकदम शांति छा गई जैसे सबकी सांसें थम गई हों ।

और फिर अचानक से — "ईवान! ईवान!"

चारों तरफ बस एक ही नाम गूंजने लगा।

ईवान चुपचाप खड़ा रहा । उसके चेहरे पर एक हल्की-सी मुस्कान थी, जैसे अपनी जीत पर नाज कर रहा हो ।

उसने किसी से कुछ नहीं कहा, बस रिंग से नीचे उतरते हुए अपना गीला तौलिया कंधे पर डाला और भीड़ की तरफ देखा । वह इस वक्त बेहद हॉट लग रहा था ।

ईवान चौधरी

ईवान की बॉडी देख कर कोई भी उसे ताड़ते रहने का काम पूरे दिन कर सकता था । उसने इस वक्त ऊपर कुछ नहीं पहना था, उसकी मसल्स और टाइट बॉडी पर पसीने की हल्की सी चमक थी जो उसे और भी अट्रैक्टिव बना रही थी ।

भीड़ में कई लड़कियां उसे देखकर बस एक ही सोच रही थीं—“काश एक बार उसके सिक्स पैक्स छू पाती, काश मैं उसका पसीना पोंछ पाती … लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था ।

उसके चेहरे पर एक रफ एंड टफ लुक था—काले थोड़े बिखरे बाल, गहरी ब्राउन आंखें और होंठों पर थोड़ी-सी बदमाशी ।

वो लड़का था जो रूल्स नहीं मानता…

जो किसी की नहीं सुनता…

पर जिससे हर कोई secretly impress रहता है खास कर लड़कियां ।

लेकिन तभी बाहर एक तेज़ सायरन की आवाज़ आई । ये सायरन पुलिस का सायरन था । सभी की नज़रें क्लब के गेट की तरफ घूम गईं । एक चमचमाती सफेद IPS वाली गाड़ी आकर रुकी ।

चारों तरफ हलचल मच गई। ज्यादातर लड़के डर गए थे, सबके दिमाग में एक ही बात—“अब तो गए... इतनी रात को पुलिस क्यों आई?” कुछ लड़कियां तक पीछे हट गईं, पर curiosity हर किसी की आंखों में साफ़ थी।

गाड़ी का दरवाज़ा खुला और एक लंबा, हैंडसम एंड डैशिंग IPS ऑफिसर बाहर निकला। कंधों पर स्टार्स चमक रहे थे, चाल में ठहराव था और आंखों में authority ।

"ओएमजी... कितना हैंडसम है ये!" एक लड़की ने धीरे से कहा।

"ऊपर से वर्दी में है... uff!" दूसरी ने भी आहें भरते हुए जवाब दिया ।

लेकिन वो अफसर किसी से कुछ नहीं बोला। बस आंखें उठा कर चारों तरफ देखा। सब चुप थे। पूरा क्लब एकदम शांत हो गया ।

ईवान, जो अब अपनी ब्लैक टीशर्ट और जैकेट पहन चुका था, सबसे बेफिक्र खड़ा था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा । IPS अफसर ने उसकी ओर देखा, और बिना कुछ ज्यादा रिएक्ट करे "चलो" कहा ।

ईवान ने न कोई सवाल किया, न कोई रिएक्शन। बस चुपचाप चल पड़ा। अफसर भी उसके पीछे-पीछे।

भीड़ में फुसफुसाहट फैल गई।

"क्या ईवान को अरेस्ट कर लिया गया?"

"लगता है पुलिस पकड़ कर ले गई..."

"पर उसने तो कुछ किया ही नहीं , वो तो बहुत पावरफुल है "

पर वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो शांत थे। जैसे उन्हें सब पता हो । कुछ तो अफसर और ईवान के चेहरे गौर से देखने लगे…

"इन दोनों का... चेहरा थोड़ा मिलता है क्या?"

एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा जो अपने सामने आए दो दो इतने हैंडसम और डैशिंग लड़कों को ताड़ने में लगी थी ।

Guys comments करना ना भूले ।

Write a comment ...

Sia

Show your support

Thank you so much for your warm support

Write a comment ...